बुधवार, 28 सितंबर 2011

शक्ति की अधि‍ष्‍ठात्री देवी माँ दुर्गा

आश्विन शुक्ल दशमी मास के शुक्ल पक्ष के शुरुआती नौ दि‍न भारतीय संस्कृति‍ में नवरात्र के नाम से शक्ति‍ की पूजा के लि‍ए नि‍र्धारि‍त है
इन दि‍नों शक्ति ‍की अधि‍ष्ठात्री देवी माता दुर्गा की आराधना, उपासना व अर्चना की जाती है। 1- शैलपुत्री 2- ब्रह्मचारि‍णी 3-चंद्रघंटा 4-कूष्मादण्डा 5-स्कन्दमाता 6- कात्यायनी 7- कालरात्रि‍ 8- महागौरी 9- सि‍द्धि‍दात्री। ये नौ रूप दुर्गा के ही अन्य प्रतीक हैं, जो शक्‍ति‍ ‍ के सशक्त संबल हैं। दुर्गा का अर्थ ही है-दुर्गम, कठि‍नता से प्राप्ति के योग्य शक्ति‍।
दुर्गा के आठ हाथों में से सात हाथों में शक्ति के प्रतीक चि‍ह्न हैं। शंख, चक्र, गदा, पद्म, त्रि‍शूल, खड्.ग व धनुषबाण। आठवाँ हाथ ऊँ से अंकि‍त खाली व आशीर्वाद का प्रतीक है। आशीर्वाद भी स्वयं एक महाशक्ति है, जो प्रेरि‍का व नि‍र्माण करने वाली है। योग दर्शन में आठ प्रकार की सि‍द्धि‍याँ, शक्तियाँ मानी गईं हैं- अणि‍मा, गरि‍मा, लघि‍मा, महि‍मा, प्राप्ति, प्राकाम्य, ईशि‍त्व, एवं वशि‍त्व। ये सब अनादि‍,अनंत व अखण्ड स्वरूपा, आदि‍ति‍नमि‍का माता दुर्गा के ही प्रति‍रूप हैं।
इस शक्ति‍‍ स्वरूपा माता की हुंकार को वैदि‍क ऋचाओं में भी सुना जा सकता है। ‘वागाम्भृतणी सूक्तं (ऋग्वेद) के आठ मंत्र दुर्गा माँ के नि‍खि‍ल स्वरूप व समस्त शक्तियों के प्रति‍नि‍धि‍ रूप है। ब्रह्मा,वि‍ष्णु व महेश, जो जगत् के क्रमश: नि‍र्माता, पालयि‍ता व संहर्ता के रूप में जाने जाते हैं- इन सब देवताओं की शक्ति को माता दुर्गा ने अपने हाथों में समेट रखा है। ब्रह्मा के चारों अस्त्र-शस्त्र, शंख-चक्र, गदा-पद्म, दुर्गा के नि‍यंत्रण में हैं।
शंख- शंख प्रतीक है स्फूर्ति‍ एवं चेतना का। शंखनाद युवाओं में प्राण फूँक देता है। कुरुक्षेत्र के समरांगण में भी सभी ने अपने शंखों को फूँका था। ‘शंख दध्मौ प्रतापवान्।‘ (गीता) श्रीकृष्‍ण का पांचजन्य‍ समाज के (पाँचों जनों)(पाँच पाण्डखवों) को जागरूक करता था।
चक्र- चक्र काल व गति‍ का प्रतीक है। केन्द्र बि‍न्दु व केन्द्र के चारों ओर की परि‍धि‍ के माध्यम से सम्पूर्ण जगत् व ब्रह्माण्ड का प्रति‍नि‍धि‍ रूप है चक्र। अखण्ड कराल ‘काल’ जो सबको पीछे छोड़ जाता है, महाशक्तिज का रूप है।
गदा- गदा को त्रोटक, प्रस्फोटक, भंजक व वि‍ध्वं‍सकारी माना गया है, अत: यह शक्ति भी महामाया में ही नि‍हि‍त है।
त्रि‍शूल व धुनष- त्रि‍शूल व धनुष, पि‍नाकपाणि‍, त्रि‍शूलधारी शि‍व के अस्त्र हैं। त्रि‍नेत्र भगवान् शि‍व को त्रि‍शूल त्रि‍लोक के तीनों दु:खों का संहारक है। रुद्र शि‍व के लि‍ए, दुर्गा धनुष की डोर खींच लेती हैं- ‘अहं रुद्राय धनुरातनोमि‍’ (ऋग्वेद) के इस मंत्र की छाया में दुर्गा के स्वरूप को देखा जा सकता है, जि‍सके बि‍ना शि‍व शव के रूप में परि‍णत है। यजुर्वेद का रुद्राध्यामय भी रुद्र की महि‍मा का द्योतक है।
पद्म- पद्म यानि‍ कमल खि‍लता हुआ सौंदर्य है। वि‍ध्वंस के पश्चात् सुंदरतम नि‍र्माण का यह प्रतीक है। यह शक्ति‍माँ दुर्गा में ही नि‍हि‍त है।
खड्.ग- यानि‍ तलवार भी तुरंत वार का प्रतीक है। राक्षसों के झुंडों के मुंडों का कर्तक होने के कारण यह दुर्गा माता के हाथ की शोभा व शृंगार है। अष्टभुजाधारि‍णी, राक्षसमर्दि‍नी, आशीर्वाददात्री, माता दुर्गा सिंहासना है, यानि‍ सिंह पर आसीन है। सिंह पशुराज है। मानवेतर प्राणि‍यों की भी वे कर्त्री-धर्त्री हैं। इस तथ्य को इससे दर्शाया गया है- समग्रत: वि‍वि‍ध अस्त्र-शस्त्रों के माध्यम से दुर्गा माता का जो शक्ति ‍स्वरूप उभारा गया है, वह अप्रति‍म व अनुपम है।
नवरात्र में दुर्गा पूजा के माध्य‍म से वस्तुत: शक्ति‍ का ध्यान कि‍या जाता है, क्योंकि‍ ‘शक्तिर्यस्त्र वि‍राजते से बलवान् स्थू‍लेषू क: प्रत्यय:’ अर्थात् जो व्यक्‍ति‍‍ शक्तित‍मान् है, वही बलवान् व वि‍जयवान् है।
(नवरात्र उपासना, फ्रेण्‍ड्स हेल्‍पलाइन, कोटा के प्रकाशन से साभार)

शुक्रवार, 16 सितंबर 2011

धड़कते समाचार

हि‍न्‍दी साहि‍त्‍य सम्‍मेलन प्रयाग के नाथद्वारा अधि‍वेशन से लौट कर हि‍न्‍दी दि‍वस पर कुछ लि‍खने वाला था पर,धड़कते दि‍ल से सवेरे का अखबार पढ़ा और हि‍न्‍दी की हि‍न्‍दी हो गयी। पेट्रोल की कीमत फि‍र बढ़ गयीं। हाल ही में मई में ही तो बढ़ाये थे दाम। राजस्‍थान में यह लगभग रु0 70-92 प्रति‍ लीटर के आसपास बि‍केगा। पि‍छले 14 माह में 10वीं बार बढ़े हैं ये दाम। बड़े लोगों की तो नींद भी नहीं टूटेगी,पर मध्‍यम वर्ग की नींद हवा हो जायेगी। भले ही कर्मचारि‍यों का महँगाई भत्‍ता 7फीसदी बढ़ा दि‍या गया है,पर आगे त्‍योहार आ रहे हैं,अब त्‍योहारों तक तो बस एक ही आस है बोनस की। अब गैस पर भी राजनीति‍ चल रही है। उधर सभी तरह के लोन महँगे हो रहे हैं। महँगाई बढ़ रही है,पर मंत्रि‍यों की सम्‍पत्‍ति‍याँ कैसे बढ़ रही हैं!!!! 2009 में शहरी वि‍कास मंत्रालय के कमलनाथ की सम्‍पत्‍ति‍ 14 करोड़ से आज 41 करोड़ तक जा पहुँची है,भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्‍ल पटेल की सम्‍पत्‍ति‍ लगभग 80 करोड़ से आज 122करोड़ तक पहुँच गई है और सबसे जयादा आश्‍चर्य कि‍ डीएमके के एस जगतरक्षकण की लगभग 6 करोड़ से 80 करोड़ तक पहुँच गयी। कैसे कमा लेते हैं ये लोग,नेतागि‍री में क्‍या वास्‍तव में ऐसा सम्‍भव है!!!!क्‍या इनके पास कोई अलादीन का चि‍राग़ है!!!!भरतपुर के गोपाल गढ़ में वक्‍फ़ भूमि‍ वि‍वाद में,कोटा जि‍ले के मोड़क कस्‍बे में देव वि‍मान पर हमला, साम्‍प्रदायि‍क सद्भाव को फि‍र चोट पहुँची। लूट अपहरण हत्‍याओं की घटना बदस्‍तूर जारी हैं। अन्‍ना के आन्‍दोलन का प्रभाव दि‍खाई नहीं दे रहा। इन धड़कते समाचारों से आपको नहीं लगता कि‍ दि‍ल के मरीज़ों की संख्‍या में इजाफ़ा होने के आसार सौ फीसदी हैं !!!!चलि‍ए कुछ खेल की बातें करें। टीम इंडि‍या अपना सा मुँह ले कर खाली हाथ लौटने वाली है, अभी भी उसे एक जीत की आशा है--- पर नहीं लगता--- कुछ चोटि‍ल खि‍लाड़ी मुँह छि‍पा कर भारत लौट ही आये हैं, ओर सचि‍न शतकों के शतक से चूक गये---मैं समझता हूँ---,नहीं उनके प्रशंसकों में भी सुगबुगाहट है कि‍ अब सचि‍न को संन्‍यास ले लेना चाहि‍ए, यही सही समय है---मि‍0 रि‍लायबल ने सही नि‍र्णय लि‍या है, इस टीम इंडि‍या के दौरे से हॉकी इंडि‍या को जरूर थोड़ी राहत मि‍ली होगी--उनके साथ अवश्‍य ही सौतेला व्‍यवहार हो रहा है। चलि‍ए अब हिन्‍दी की थोड़ी बात कर लें। पि‍छले दि‍नों एक इमेज डाउनलोड की तो सि‍र फि‍र गया। आप भी देखें। कैसे होगा हि‍न्‍दी का सम्‍मान। हि‍न्‍दी भी सही नहीं लि‍ख सकते और पूरे वि‍श्‍व में इसका प्रचार प्रसार हो रहा है और वह भी भारत के मानचि‍त्र पर!!!! क्‍या संदेश जायेगा वि‍श्‍व में इस चि‍त्र से !!!!!! पि‍छले दि‍नों एक शीर्षस्‍थ अखबार दैनि‍क भास्‍कर ने हि‍न्‍दी दि‍वस पर एक वि‍शि‍ष्‍ट परि‍शि‍ष्‍ट नि‍काला और उसकी कीमत रख दी पाँच रुपये और उस पर तुर्रा कि‍ उसकी प्रति‍ बुक करवायें!!! ये है उनका हि‍न्‍दी प्रेम यानि‍ हि‍न्‍दी पर भी व्‍यापार। 60प्रति‍शत से अधि‍क बड़े बड़े वि‍ज्ञापनों को झेलते हैं पाठक इस अखबार में और शेष में लूट,हत्‍या,बलात्‍कार,दुर्घटनाओं और नेताओं की नोक-झोंक व छींटाकशी से अटे पड़े रहते हैं,साहि‍त्‍य तो सि‍र्फ ढूँढ़ने से ही मि‍लता है और वह भी डायबि‍टीज़ के बीमार की मीठे की चाहत की कशि‍श सा। इस अखबार के सप्‍ताह में कई संस्‍करण नि‍कलते हैं वो भी मुफ़्त,तो क्‍या हिंदी दि‍वस पर यह वि‍शेष अंक मुफ्त घर-घर नहीं पहुँच सकता था?हि‍न्‍दी की इतनी भी सेवा वह नहीं कर सकता था!!! सबसे बड़ा अखबार कहने का दम्‍भ भरता है वह,हिंदी दि‍वस पर वह यदि‍ इसे अपने सभी हिंदी-अहि‍न्‍दी क्षेत्रों के समाचार पत्रों के साथ मुफ़्त बाँटता तो एक दि‍न के लि‍ए वह कह सकता था कि‍ दुनि‍या में सबसे ज्‍यादा हिंदी पढ़ने वाला अखबार बना भास्‍कर।चलि‍ए आज के लि‍ए इतना ही सही,फि‍र कुछ धड़कते समाचार लि‍खेंगे और आप पढ़ेंगे।

सोमवार, 12 सितंबर 2011

DHARMMARG: वर्ष भर की एकादशियां, Ekdashi Fasts And Ekadashi D...

DHARMMARG: वर्ष भर की एकादशियां, Ekdashi Fasts And Ekadashi D...: BHAGWAN VISHNU (VISHVARUP) हिंदू धर्म में एकादशी का व्रत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। प्रत्येक वर्ष चौबीस एकादशियाँ होती हैं। जब अधिकमास य...

DIL ka RAJ: Hindi positions and plight

DIL ka RAJ: Hindi positions and plight

सान्निध्य: गत एक वर्ष में राष्ट्रूभाषा हिंदी ने क्या खोया क्य...

सान्निध्य: गत एक वर्ष में राष्ट्रूभाषा हिंदी ने क्या खोया क्य...: 14 सि‍तम्‍बर हि‍न्‍दी दि‍वस है। आइये उस दि‍न को कुछ खास अंदाज़ में मनायें। संकल्‍प लें। हि‍न्‍दी की एक कवि‍ता लि‍खें, एक वाक्‍य लि‍खें, बच्...

रविवार, 11 सितंबर 2011

वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर दर्दनाक हादसे को दस वर्ष पूरे हुए

महाशक्‍ति‍ अमेरि‍का पर तीन बड़े हमलों ने आतंकि‍यों के हौसले बुलंद कर दि‍ये और पूरा वि‍श्‍व आज आतंकवाद की चपेट में है। जनहानि‍ से देश की व्‍यवस्‍थाओं को धक्‍का पहुँचता है। सारी योजनायें धरी की धरी रह जाती हैं। दस वर्ष बीत गये पर उसके ज़ख्‍़म अभी भी हरे हैं। 2982 मौत हुईं इस हादसे में जि‍समें 3051 बच्‍चों ने अपने माता-पि‍ता खोये हैं। आज वि‍श्‍व में सबसे जयादा ध्‍यान सुरक्षा पर दि‍या जा रहा है। हमारा इति‍हास बर्बर घटनाओं का साक्षी रहा है। चाहे वह सोमनाथ को लूटने की बार बार कोशि‍श हो अथवा वर्तमान में अक्षरधाम पर हमला हो, संसद पर हमला हो या अफ़गानि‍स्‍तान पर सैन्‍य कार्यवाही, ओसामा का अंत हो या पाकि‍स्‍तान को आतंकवादि‍यों की पनाहगाह कहें, पर हमला तो देशों की संस्‍कृति‍ पर है, जि‍न्‍हें सहेज कर रखा जाना एक चुनौती बन गया है। वर्ल्‍ड ट्रेड सेन्‍टर जो आज ग्राउण्‍ड ज़ीरो है, जि‍स पर दफन हुए एक इति‍हास को नई 104 मंजि‍ला इमारत बन कर अमेरि‍का क्‍या संदेश देना चाहता है ? यह अमेरि‍का की सबसे बड़ी इमारत होगी। क्‍यों कि‍या अमेरि‍का ने ? क्‍या आवश्‍यकता थी इस इमारत की ? 11 अरब डॉलर की इस परि‍योजना के स्‍थान पर इस राशि‍ से सोमालि‍या को हरा भरा और खुशहाल कि‍या जा सकता है!!! एक नया देश बनाया जा सकता है!!! हरि‍त क्रांति‍ लायी जा सकती है!!! पर्यावरण पर काम कि‍या जा सकता है!!! आतंकवाद को खत्‍म करने के लि‍ए संयुक्‍त राष्‍ट्र स्‍तर पर एक नयी सर्वाधुनि‍क खुफि‍या एजेंसी स्‍थापि‍त की जा सकती है, जि‍सकी शाखायें वि‍श्‍व के सभी संवेदनशील देशों में हों, पर इस इमारत को बना कर अमेरि‍का क्‍या दर्शाना चाहता है, और वह भी तब जब वह स्‍वयं आर्थिक मंदी के दौर से ग़ुज़र रहा है।
ख़ैर, आइये शहीद हुए उन लोगों को स्‍मरण करें जि‍न्‍होंने वि‍श्‍व को फि‍र इक दि‍शा दी है, जीने की, कुछ कर गुज़रने की, पि‍छला भूल जाने की, जागरूक बनने की, बच्‍चों को भवि‍ष्‍य के लि‍ए एक सबक़ देने की, दादी नानी को किंवदंती बनी इन घटनाओं की कहानी अपने पोते पोति‍यों से कहने के लि‍ए। अपने हृदय पर हाथ रख कर एक संकल्‍प लेने की कि‍ हम कि‍तने जागरूक हैं ऐसी कि‍सी भी घटना के लि‍ए या हम प्रशासनि‍क व्‍यवस्‍था पर ही नि‍र्भर रहेंगे !!!‍

गुरुवार, 8 सितंबर 2011

अब राष्ट्रपति‍ भवन बचा है!!!!!! गृह मंत्री को इस्ती‍फ़ा दे देना चाहि‍ए!!!!!!

मुंबई ब्लास्ट----- ताजमहल होटल आतंकी नि‍शाने पर----------जयपुर ब्लास्ट--------अक्षरधाम---------संसद पर हमला----------अब हाइकोर्ट भी खून से सना-------सुप्रीमकोर्ट पर हमले की धमकी---------तो बचा क्या -----------राष्ट्रपति‍ भवन!!!!!!
क्यों नहीं लगा सकते यहाँ आतंकी सैंध-------- जान की क्षति‍ न हो पर इस ऐति‍हासि‍ इमारत को तो खंडहर में बदला जा सकता है? जब आतंकि‍यों का हौसला इतना था कि‍ वे पेंटागन पर कर आक्रमण कर सकते हैं और वर्ल्‍ड ट्रेड सेंटर पर सफलता से तो पूरा वि‍श्‍व किंकर्तव्‍यविमूढ़ रह गया था, तो उनके ज़ज्‍़बे के लि‍ए फि‍र कुछ भी कर गुज़रना संभव है। चोर-चोर मौसेरे भाई। आतंकी कि‍सी भी आतंकी गुट से मदद ले कर एक ऐति‍हसि‍क दुर्घटना को कभी भी अंजाम दे सकते हैं।
आज प्रधान मंत्री क्यों मानते हैं कि‍ हमारी सुरक्षा व्यवस्था में खामी है---- सुरक्षा व्यवस्था में आज से नहीं लंबे समय से खामि‍याँ बदस्तूर जारी हैं----- तो फि‍र क्या शेष रह गया?
डाक्टर अस्पतालों में मरीजों का इलाज नहीं करते, बल्कि परीक्षण पर परीक्षण करते हैं, क्योंकि‍ आज एक आम बात हो गयी हैं, यदि‍ बीमारी समझ में नहीं आई, तो मरीज से टेस्ट पर टेस्ट करवाना उनका एक उसूल बन गया है। जाँच करना हो तो समि‍ति‍ पर समि‍ति‍याँ बन जाती हैं सरकारी महकमों में----गवाह तोड़े मरोड़े जाते हैं---साक्ष्य मि‍टाये जाते हैं----बयान बदले जाते हैं—अदालतों में तारीख पर तारीख बदलती जाती हैं--------और पुलि‍स महकमे में छोटा मोटा आतंकी पकड़ लि‍या, तो उसके लिंक के लि‍ए पहले रि‍माण्ड, फि‍र दूर दूर तक ख़ोज, जैसे कि‍ वि‍श्व का पूरा आतंकवाद एक दि‍न में खत्म कर देंगे----आतंकि‍यों की सुरक्षा पर सारा ध्यान केंद्रि‍त कर दि‍या जाता है, ताकि‍ लिंक के लि‍ए कि‍ये गये प्रयास बीच में खत्म न हो जायें। यहीं कारण है की स्व0 राजीवगाँधी के हत्यारों को अभी तक फाँसी नहीं दी जा सकी है-----अफ़जल का यह कहना की वह माफ़ी नहीं चाहता----तो उसके जवाब में यह क़हर क्यों -------क्या आतंकि‍यों के लि‍ए अफ़जल की कोई अहमि‍यत है, जो यह अंज़ाम--?
हमारे देश के नागरि‍कों को एक स्वर में इसका वि‍रोध करना चाहि‍ए कि‍ न तो कोई सरकारी वकील और न ही कोई नि‍जी वकील ऐसे आतंकि‍यों की पैरवी करे जो देश के लि‍ए ख़तरा बना हो------कानून को भी ऐसे आतंकि‍यों के लि‍ए लोक दालत जैसी प्रक्रि‍या अपनाने सम्बंधी व्यवस्थायें बनानी चाहि‍ए ताकि‍ बुद्धि‍जीवी वकीलों को अपनी कानूनी बुद्धि‍मानी जैसी वकालत झाड़ने का मौका न मि‍ल सके और आतंकि‍यों और संगीन अपराधि‍यों को जल्दी से जल्दी सज़ा मि‍ले ताकि‍ दूसरे अपराधि‍यों को एक नसीहत मि‍ल सके। इतना मौका मि‍लने से ही आतंकि‍यों का सुप्रीम कोर्ट को धमकी देने का हि‍म्मात और हौसला बढ़ता है।
हमें अपनी सड़ी गली कानूनी व्यवस्थायें बदलनी होंगी।
इस घटना से पूरा देश फि‍र एक आशंका से दो चार हो रहा है। सामने दशहरा दीपावली जैसे त्योहार आ रहे हैं जहाँ गली-गली चौराहे-चौराहे पर भीड़भाड़ का माहौल रहेगा-----ऐसे में हमारी व्यवस्था क्या होगी यह अहम सवाल देश के कर्णधारों को देखना है सोचना है। पुलि‍स वालों को चाहि‍ए कि‍ वे देश के हालात को गंभीरता से लें। सरकार को चाहि‍ए कि‍ सेना की एक विंग, बटालि‍यन, टुकड़ी सि‍वि‍ल सेवा के लि‍ए भी तय कर तत्का‍ल देश की सुरक्षा के लि‍ए संवेदनशील स्थानों पर तैनात करे। आज बोर्डर्स से ज्यादा अंदर के हालात नाज़ुक हैं---उन्हें कठोर नि‍र्णय लेने होंगे।
अब और कई क्षति‍ नहीं------अब कोई और हताहत नहीं--------अब और ज्यादा बर्दाश्त नहीं--------- करारा जवाब देना होगा इस वहशि‍यत का----------हमारे कानूनदाँओं को--------- हम फि‍र भी यह तो सहन कर लेंगे---------लेकि‍न कि‍तने इस ज़ख्म को नासूर की तरह झेलेंगे---और कि‍तने युवा इससे क्या सीख लेंगे------या तो ईश्वर जाने या भवि‍ष्य-------------कोई आम आदमी हाथों में बारूद न उठा ले---------घर में ही आतंकी न पनपने लग जायें---------------हमें धैर्य रखना होगा-------हमें अपनी संस्कृति‍ को बचाना होगा-----------हमें सत्यमेव जयते के लि‍ए फि‍र संघर्ष करना होगा----------------आइये हताहतों के लि‍ए ईश्वर से प्रार्थना करें--------उन्हें शांति‍ दे--------------किमधि‍कम्--------------- अब क़लम नहीं चल पायेगी----------!!!!!!!