सोमवार, 1 दिसंबर 2014

अवनीश सिंह चौहान को अभिव्यक्ति विश्वम् से 'नवांकुर पुरस्कार' 
     लखनऊ : विभूति खण्ड स्थित 'कालिन्दी विला’ के परिसर में दो दिवसीय 'नवगीत महोत्सव - 2014' का आयोजन 16 नवम्बर की शाम 6 : 00 बजे हुआ। 'अनुभूति', 'अभिव्यक्ति' एवं 'नवगीत की पाठशाला' के माध्यम से वेब पर नवगीत का व्यापक प्रचार-प्रसार करने हेतु प्रतिबद्ध 'अभिव्यक्ति विश्वम' द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम न केवल अपनी रचनात्मकता एवं मौलिकता के लिए जाना जाता है, बल्कि नवगीत के शिल्प और कथ्य के विविध पहलुओं से अद्भुत परिचय कराता है। ख्यातिलब्ध सम्पादिका पूर्णिमा वर्मन जी एवं प्रवीण सक्सैना जी के सौजन्य से आयोजित यह कार्यक्रम पिछले चार वर्षों से लखनऊ में सम्पन्न हो रहा है।
      04 जून, 1979 को चन्दपुरा (निहाल सिंह), इटावा (उत्तर प्रदेश) में जन्में चर्चित युवा कवि, अनुवादक, सम्पादक डॉ अवनीश सिंह चौहान को उनके नवगीत संग्रह 'टुकड़ा कागज का' (प्रकाशन वर्ष - 2013) पर अभिव्यक्ति विश्वम् की ओर से 'नवांकुर पुरस्कार' प्रदान किया गया। पुरस्कार स्वरुप आपको ११०००/- (ग्यारह हज़ार) रुपये, प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।  यह अंतर-राष्ट्रीय सम्मान वर्ष में एक युवा गीतकार को उसके गीत संग्रह की पाण्डुलिपि पर दिया जाता है, जिसकी जानकारी अभिव्यक्ति वेब पत्रिका पर उपलब्ध है।     
     डॉ चौहान के गीत-नवगीत, आलेख, समीक्षाएँ, साक्षात्कार, कहानियाँ एवं कविताएँ देश -विदेश की हिन्दी व अंग्रेजी की तमाम पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुकी हैं। उनके गीत 'शब्दायन' एवं 'गीत वसुधा' आदि महत्वपूर्ण समवेत संकलनों में और अंग्रेजी कविताएँ   'ए स्ट्रिंग ऑफ़ वर्ड्स' एवं  "एक्जाइल्ड अमंग नेटिव्स" आदि में संकलित। आपकी आधा दर्जन से अधिक अंग्रेजी भाषा की पुस्तकें कई विश्वविद्यालयों में पढ़ी-पढाई जा रही हैं। आप वेब पत्रिका 'पूर्वाभास' के सम्पादक और भोपाल से प्रकाशित मासिक पत्रिका 'साहित्य समीर दस्तक' के सह- सम्पादक हैं। आपको 'अंतर्राष्ट्रीय कविता कोश सम्मान'; मिशीगन, अमेरिका से 'बुक ऑफ़ द ईयर अवार्ड'; राष्ट्रीय समाचार पत्र 'राजस्थान पत्रिका' का 'सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार', उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान, लखनऊ से 'हरिवंशराय बच्चन युवा गीतकार सम्मान' आदि से विभूषित किया जा चुका है। 
     सम्मान समारोह देश-विदेश से पधारे नए-पुराने साहित्यकारों की उपस्थिति में हुआ, जिनमें सर्वश्री कुमार रवीन्द्र, राम सेंगर, धनन्जय सिंह, बुद्धिनाथ मिश्र, निर्मल शुक्ल, राम नारायण रमण, शीलेन्द्र सिंह चौहान, मधुकर अष्ठाना, बृजेश श्रीवास्तव, कमलेश भट्ट कमल जी, ब्रजेश श्रीवास्तव, डॉ. ज्देन्येक वग्नेर, निर्मल शुक्ल, वीरेन्द्र आस्तिक, ब्रजभूषण सिंह गौतम 'अनुराग, शैलेन्द्र शर्मा, राकेश चक्र, अनिल वर्मा, पूर्णिमा वर्मन, मधु प्रधान, जगदीश व्योम, सौरभ पांडे, अवनीश सिंह चौहान, रामशंकर वर्मा, रोहित रूसिया, प्रदीप शुक्ला, संध्या सिंह, शरद सक्सेना, आभा खरे,  वीनस केसरी, डॉ. अनिल मिश्र, पवन प्रताप सिंह, सुवर्णा दीक्षित, विजेन्द्र विज, अमित कल्ला, प्रदीप शुक्ल, सीमा हरिशर्मा, हरिवल्लभ शर्मा, संजीव सलिल, पंकज परिमल तथा जयराम जय आदि रहे। सत्र का सफल संचालन जगदीश व्योम ने किया एवं आभार अभिव्यक्ति पूर्णिमा वर्मन ने की। 
प्रेस विज्ञप्ति - श्री अबिनाश सिंह चौहान से प्राप्‍त। 

शुक्रवार, 5 सितंबर 2014

रविवार, 15 जून 2014

सान्निध्य: पिता दिवस (फादर्स डे)



‘आकुल’ महि‍मा जनक की, जि‍ससे जग अंजान । मनुस्‍मृति‍ में लेख है, सौ आचार्य समान।।11।।
सान्निध्य: पिता दिवस (फादर्स डे): पिता दिवस (फादर्स डे)- अनेक देशों में पिता दिवस (फादर्स डे) मनाने की तिथियाँ नियत हैं। माता के समान पिता को भी सम्‍मान देने के लिए पिता को...

रविवार, 11 मई 2014

सान्निध्य: माँ की महिमा



सान्निध्य: माँ की महिमा: कविता गीत ग़ज़ल रुबाई। सबने माँ की महिमा गाई।। जल सा है माँ का मन निश्‍छल। जलसा है माँ से घर हर पल। हर रंग में घुल जाती ह...

सोमवार, 14 अप्रैल 2014

सान्निध्य: दलितों के मसीहा



सान्निध्य: दलितों के मसीहा: दलितों के मसीहा, संविधान निर्माता तुम्‍हें प्रणाम। कोटि-कोटि जन-जन के, जीवनदाता तुम्‍हें प्रणाम।। हे...

मंगलवार, 1 अप्रैल 2014

'आकुल' का लघुकथा संग्रह ‘अब रामराज्‍य आएगा’ महाकाल की नगरी उज्‍जैन में 'शब्‍द प्रवाह साहित्य सम्‍मान 2014' से पुरस्‍कृत। उन्‍हें 'शब्‍द भूषण' उपाधि से सम्‍मानित किया गया

'आकुल' को शब्‍द भूषण से सम्‍मानित करते अतिथि (बायें से) कलाविद् श्री संदीप राशिनकर, 'मरु गुलशन' के सम्‍पादक श्री अनिल अनवर, पूर्व कुलपति प्रो0 राम राजेश मिश्र, 'आकुल', प्रो0 प्रभात भट्टाचार्य, डा0 सलूजा, श्री सुरेंद्र जैन, डा0 राजेश रावल, डा0 सुरेंद्र मीणा


कोटा। भारतीय नव संवत्‍सर 2071 की पूर्व संध्‍या अवसर, मालवी दिवस और महाकाल की नगरी उज्‍जैन, मौका था मध्‍य प्रदेश ही नई देश की उभरती साहित्यिक त्रैमासिक साहित्यिक पत्रिका शब्‍द प्रवाहके साहित्यिक सम्‍मान 2014 समारोह एवं कृतियों के विमोचन प्रसंग का। इस समारोह में किया जाना था 34 साहित्‍यकारों को 'शब्‍द प्रवाह साहित्यिक सम्‍मान 2014' का सम्‍मान। प्रतिवर्ष आयोजित इस सम्‍मान समारोह में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व प्रोत्‍साहन पुरस्‍कारों से साहित्‍यकारों की कृतियों को निर्णायक मंडल के द्वारा चयनित पुस्‍तकों में से सम्‍मानार्थ चुना जाता है और कृतिकार को मानद उपाधियों से सम्‍मानित किया जाता है। कोटा के डा0 गोपाल कृष्‍ण भट्ट आकुलके वर्ष 2013 में प्रकाशित लघुकथा संग्रह 'अब रामराज्‍य आएगा’ को लघुकथा संवर्ग में तृतीय पुरस्‍कार के लिए चयनित किया गया। उन्‍हें इस समारोह में शब्‍द भूषणकी मानद उपाधि से भी नवाज़ा गया। इस समारोह में राजस्‍थान से दो ही साहितयकारों का चयन किया गया था। दूसरे साहित्‍यकार थे रावतभाटा के श्री दिलीप भाटिया।  30 मार्च 2014 को मध्‍य प्रदेश सामाजिक शोध संस्‍थान, भरतपुरी के सभागार में समारोह का शुभारंभ अतिथियों  व के साथ बुलाकर मंचासीन किया गया। प्रतीक्षित विशिष्‍ट अतिथि उज्‍जैन की प्रख्‍यात स्‍त्री रोग विशेषज्ञ डा0 सतिन्‍दर कौर सलूजा, विक्रम विश्‍वविद्यालय, उज्‍जैन एवं रानी दुर्गावती विश्‍वविद्यालय, जबलपुर के पूर्व कुलपति प्रो0 रामराजेश मिश्र एवं मुख्‍य अतिथि भवभूति पुरस्‍कार से सम्‍मानित प्रख्यात वयोवृद्ध वरिष्‍ठ साहित्‍यकार, उपन्‍यासकार एवं कवि व समावर्तनपत्रिका के सम्‍पादक डा0 प्रभात कुमार भट्टाचार्य के पधारते ही समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्‍ज्‍वलन कर सरस्‍वती पूजन से किया गया और सरस्‍वती वंदना की गईश्री अरविंद पाठक के सुमधुर गायन से। मंच का संचालन कर रहे शब्‍द प्रवाहपरिवार के प्रख्‍यात उद्धोषक डा0 सुरेंद्र मीणा ने सर्वप्रथम मंचस्‍थ अतिथियों का परिचय करवाया और शब्‍द प्रवाहपरिवार के सदस्‍यों द्वारा मंचस्‍थ अतिथियों का माल्‍यार्पण से
अभिनंदन किया गया। पधारे हुए चयनित व सम्‍मानित किये जाने वाले साहित्‍यकारों को बारी-बारी से मंच पर बुला कर मंचस्‍थ अतिथियों द्वारा उत्‍तरीय, प्रशस्ति पत्र और स्‍मृति चिह्न दे कर सम्‍मानित किया गया। पधारे साहित्‍यकार उज्‍जैन, पीलीभीत, महू, मुम्‍बई, मेरठ, पचौर, रायबरेली, बहराइच, ग्‍वालियर, इंदौर, छिंदवाड़ा ,लखनऊ, गुड़गाँव, आगरा, वैल्‍लूर, मंडी, सूरत,नागदा, भोपाल, कोरबा आदि स्‍थानों से थे। दक्षिण से उत्‍तर और पश्चिम से पूर्व तक अनेकों राज्‍यों से पधारे साहित्‍यकारों को समारोह में सम्‍मानित किया गया। महाकाल की नगरी, भगवान श्रीकृष्‍ण, सुदामा और बलराम के गुरु संदीपनी के आश्रम और चक्रतीर्थ के नाम से मशहूर इस पवित्र नगरी के आकर्षण से बँधे कई साहित्‍यकार यहाँ सपरिवार भी पधारे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में डा0 रमेश मीणा द्वारा कार्यक्रम का परिचय कराया गया। डा0 मीणा ने शब्‍द प्रवाह साहित्य सम्‍मान- 2014 के लिए  चययनित एवं सम्‍मानित होने वाले साहित्‍यकारों और विमोचन की जाने वाली पुस्‍तकों के बारे में बताया। समारोह में लोकार्पित होने वाली तीन पुस्‍तकों में कमलेश व्‍यास 'कमल' सम्‍पादित अखिल भारतीय काव्‍य संग्रह 'शब्‍द-सागर-2’, श्रीमती कोमल  वाधवानी प्रेरणाद्वारा लिखित काव्‍य संग्रह शब्‍दों के तोरणऔर कमलेश व्‍यास 'कमल' द्वारा लिखित बेटियाँका विमोचन मंचस्‍थ अतिथियों द्वारा बारी-बारी से किया गया। विमोचन के पश्‍चात् सम्‍मान समारोह की विधिवत आरंभ किया गया। सर्वप्रथम उज्‍जैन के वरिष्‍ठ वयोवृद्ध कवि श्री अमृत लाल अमृतऔर डा0 श्रीकृष्‍ण जोशी को साहित्‍य सेवा सम्‍मान से नवाज़ा गया। ऊन्‍हें प्रशस्ति पत्र, स्‍मृति चिह्न और उत्‍तरीय पहना
कर सम्‍मानित किया गया। उसके पश्‍चात् शब्‍द प्रवाह साहित्‍य सम्‍मान 2014में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्‍कारों के लिए चयनित साहित्‍यकारों को प्रशस्ति पत्रस्‍मृति चिह्न एवं पुस्‍तकें दे कर व उत्‍तरीय पहना कर पुरस्‍कृत किया गया। पुरस्‍कारों के वितरण के पश्‍चात् विमोचित पुस्‍तक शब्‍द सागर-2’ में सम्मिलित रचनाकारों एवं कवियों को मंच पर बुला कर उत्‍तरीय पहना कर समृति चिह्न व पुस्‍तकें भेंट की गईं। कार्यक्रम के तृतीय चरण में मंचस्‍थ साहित्‍यकारों द्वारा अपने उद्गार प्रकट किये गये।

जोधपुर से पधारे मरु गुलशनके सम्‍पादक श्री अनिल अनवर ने साहित्‍यकारों से भरे सभागार को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि इस समारोह की सफलता का इससे बड़ा और क्‍या दृष्‍टांत हो सकता है कि दूर दराज से पधारे साहित्‍यकारों का श्री संदीप सृजन के आमंत्रण को तहे दिल से स्‍वीकार किया है। थोड़े से समय में पत्रिका का प्रसार तीव्र गति से बढ़ा है और पत्रिका का कलेवर, 'शब्‍द प्रवाह' परिवार के प्रयासों का प्रभाव इसमें दृष्टिगोचर होता है। आज जो भी साहित्‍य लिखा जा रहा है, वह सामयिक और पठनीय है। सभी प्रकार की विधाओं का इसमें समावेश गागर में सागर की तरह समाहित है। उन्‍होंने आज लिखे जाने वाले साहित्‍य पर काव्‍य रचनाओं की मूल विधा छन्‍दोबद्ध साहित्‍य से विमुख होते जा रहे युवा साहित्‍यकारों की ओर ध्‍यानाकर्षण कराते हुए चिन्‍ता व्‍यक्‍त की। उन्‍होंने कहा कि आज युवा साहित्‍यकार छंद ज्ञान के बिना रचनायें कर रहा है। आज समारोह में प्रथम पुरस्‍कार से पुरस्‍कृत भारत दर्शनपुस्‍तक की प्रशंसा करते हुए उन्‍होंने कहा कि यह पुस्‍तक घनाक्षरी छंदबद्ध है, जो लेखक का एक ऐतिहासिक   प्रयास है, किंतु उनके इस साहित्‍य को, छंद ज्ञान को क्‍या उनकी पीढ़ी, उनके पोते पोती सहेज
पायेंगे या उनका साहित्‍य उनके साथ ही लुप्‍तप्राय हो जायेगा। उन्‍होंने अपनी पत्रिका मरु गुलशनके हाल ही प्रकाशित अंक को नि:शुल्‍क लेने का आग्रह किया। अपने व्‍याख्‍यान में दो विश्‍वविद्यालयों के पूर्व कुलपति राम राजेश ने अपने अनुभव बाँटे और बताया कि यह शिव मंगल सिंह सुमनकी जन्‍म और कर्म भूमि है, पौराणिक संतों, गुरुकुल की भूमि है, जहाँ पठन-पाठन एक स्‍वाघ्‍याय है, एक दिनचर्या है। श्री सृजन के प्रयासों और 'शब्‍द प्रवाह' के साहित्यिक अवदान को श्‍लाघनीय बताते हुए कहा कि जहाँ मेरे गुरुवर प्रभात कुमार भट्टाचार्यजी जैसे मूर्द्धन्‍य साहित्‍यकार हों और उनकी यहाँ उपस्थिति इस बात को सार्थक करती है कि उज्‍जैन में साहित्‍य समागम, संत समागम से कम नहीं। 'शब्‍द-प्रवाह' परिवार में डा0 सुरेंद्र मीणा पहले शोधार्थी थे जिन्‍हें उन्‍होंने पीएच0 डी0 की उपाधि से सुशोभित किया, उन्‍हें यहाँ मंच से उद्बोधन करते देख कर गर्व महसूस कर रहा हूँ और जहाँ समृद्ध साहित्यिक माहौल हो शब्‍द प्रवाह बहुत प्रगति करेगा। शुभकामनायें देते हुए उन्‍होने आसन ग्रहण किया। स्‍त्री रोग विशेषज्ञ वरिष्‍ठ चिकित्‍सक श्रीमती सलूजा ने आज की लोकार्पित पुस्‍तक 'शब्‍दों के तोरण' की लेेखिका श्रीमती 'प्रेरणा' के आग्रह पर इस

समारोह में आने का श्री सृजन का प्रस्‍ताव स्‍वीकार किया। उन्‍होंने पिछले 25 वर्षों से श्रीमती प्रेरणा से परिवार की भाँति सहेजे गये सम्‍बंधों की ऊर्जा को पाले हुए उनकी पुस्‍तक में नारी उत्‍थान, भ्रूण हत्‍या आदि विषय पर लिखी रचनाओं पर उनके प्रयासों को सराहा। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में अपने अध्‍यक्षीय भाषाण में श्री प्रभात भट्टाचार्य ने सर्वप्रथम शब्‍द प्रवाहके प्रधान सम्‍पादक श्री सृजन को बधाई दी, पधारे साहित्‍यकारों का अभिवादन किया और कहा कि दिन रात चौगुनी करते इस पत्रिका का जुड़ाव अखिल भारतीय स्‍तर पर नहीं अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भी भविष्‍य में होगा, ऐसा मेरा विश्‍वास है। कुशल साहित्‍यकारों के जुड़ाव ने इसे इस मकाम तक पहुँचाया है। मैं जानता हूँ कि कैसे पत्रिका निकाली जाती है, कितनी मशक्‍कत करनी होती है, पत्रिका पुस्‍तकों का प्रकाशन करना आसान कार्य नहीं। उनका यह यज्ञ अनवरत चलता रहे, मैं हर तरह से उनकी मदद करने को तैयार हूँ। जिन पर श्री रामराजेश जैसे प्रतिष्‍ठापित कुलपति का वरदहस्‍त हो वह पत्रिका को स्‍वत: चलेगी। आज पधारे यहाँ उपस्थित साहित्‍यकारों के समागम को एक लघु कुंभ कहूँ तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। यह चमत्‍कार से कम नहीं। उन्‍होंने आयोजकों और पधारे साहित्‍यकारों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में शब्‍द प्रवाहके प्रधान सम्‍पादक श्री संदीप सृजन फाफरिया ने सभी पधारे अतिथियों व साहित्‍यकारों का आभार व्‍यक्‍त किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के आरंभ में साहित्‍यकारों से ली गई पर्चियों में उनका परिचय लिखा कर इकट्ठा कर लॉटरी से तीन नाम निकाले गये और उन्‍हें भी पुस्‍तक भेंट कर सम्‍मानित किया गया। सभी साहित्‍यकारों का एक समूह फोटो  सेशन हुआ। समारोह के समापन के बाद सभी पधारे साहित्‍यकारों ने मालवी संस्‍कृति का बाफला चूरमा का स्‍वरुचि भोजन लिया और संदीप सृजन को शुभकामनायें दे कर उनसे विदा ली।


सोमवार, 31 मार्च 2014

साहित्यिक सांस्‍कृतिक कला संगम अकादमी का 14 वां सम्‍मेलन सम्‍पन्‍न

कोटा के डा0 रघुनाथ मिश्र 'सहज' के ग़ज़ल संग्रह 'प्राण-पखेरू' का लोकार्पण और
 डा0 इंद्रबिहारी सक्‍सैना को सारस्‍वत सम्‍मान

कोटा। महाभारत के रचयिता वेदव्‍यास की जहाँ पावन कर्मभूमि हो और समीप ही मनगढ़ में प्रख्‍यात संत स्‍व0 कृपालु महाराजजी की पावन जन्‍मभूमि हो और गंगा के तीरे जहाँ कण कण  पौराणिक स्‍थली की स्‍मृति ताजा कराता हो, ऐसे कला और सहित्‍य को समर्पित ग्राम परियावाँ में डा0 वृन्‍दावन त्रिपाठी 'रत्‍नेश' द्वारा 1989 में स्‍थापित साहित्यिक-सांस्‍कृतिक-कला संगम अकादमी का 18वाँ राष्‍ट्रीय एकता भाषाई सम्‍मेलन और सारस्‍वत सम्‍मान कार्यक्रम 23 मार्च 2014 को उनके निवास स्‍थान पर देश के अनेकों राज्‍यों से पधारे विद्वान् साहित्‍यकारों के बीच गरिमामय वातावरण के मध्‍य सम्‍पन्‍न हुआ। 
कार्यक्रम के आरंभ में सरस्‍वती पूजा के बाद मंच पर अध्‍यक्ष मंडल को मंचासीन किया गया । सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता सुनील कुमार बाजपेयी, विशिष्‍ट अतिथि डा0 ओमप्रकाश हयारण 'दर्द', एव अन्‍य विद्वानों में मेरठ के डा0 विजय पंडित, डा0 देवेश तिवारी बिराजमान हुए। कार्यक्रम के आरंभ में संस्‍था के संस्‍थापक डा0 वृन्‍दावंन त्रिपाठी 'रत्‍नेश' ने पधारे सभी विद्वान् साहित्‍यकारों का अभिवादन किया। कार्यक्रम का संचालन कोलकाता में हिन्‍दी के प्रचार प्रसार के लिए पत्रिका 'साहित्‍य त्रिवेणी' प्रकाशित कर रहे प्रख्‍यात डा0 कुँवर वीरसिंह 'मार्तण्‍ड' ने किया। कोटा से डा0 रघुनाथ मिश्रा 'सहज', अलीगढ़ इगलास से गाफि‍ल स्‍वामी, भारत हेवी इलेक्ट्रिल लि0 (भेल), झाँसी के श्री सुधीर कुमार गुप्‍ता 'चक्र', कोटा के ही डा0 इंद्रबिहारी सक्‍सैना,  व अन्‍य अनेकों राज्‍यों से पधारे लगभग 50 साहित्‍यकारों, विद्वानों के मध्‍य कार्यक्रम सम्‍पन्‍न हुआ। भाषाई एकता सम्‍मेलन में विषय 'राष्‍ट्रीय चरित्र निर्माण में साहित्‍यकार की भूमिका' पर चर्चा हुई और अनेक विद्वानों ने अपने विचार रखे। सम्‍मेलन में डा0 रघुनाथ मिश्र 'सहज' के ग़ज़ल संग्रह 'प्राण-पखेरू' और श्री चक्र की पुस्‍तक 'क्‍यों' व कई अन्‍य साहित्‍यकारों की पुस्‍तकों का लोकार्पण किया गया। सारस्‍वत सम्‍मान में साहित्‍य मनीषी, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्‍मृति सम्‍मान, विवेकानंद सम्‍मान, विद्या वाचस्‍पति सम्‍मानोपाधियों आदि से पधारे साहित्‍यकारों को सम्‍मानित किया गया। कोटा के डा0 सहज और डा0 इंद्रबिहारी सक्‍सैना को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्‍मृति सम्‍मान से सम्‍मानित किया गया। श्री 'चक्र' को विद्या वाचस्‍पति मानद उपाधि प्रदान की गई। भाषाई सम्‍मेलन में साहित्‍यकार की भूमिका पर बोलते हुए कोटा के जनकवि और वरिष्‍ठ साहित्‍यकार डा0 'सहज' ने बताया कि आज देशवासियों के चरित्र निर्माण से देश के चरित्र निर्माण का सीधा सम्‍बंध है। इसके लिए साहित्‍यकार, जन-जन में अपने साहित्‍य के माध्‍यम से एक अलख जगा सकता है, देश की काया पलट का रास्‍ता प्रशस्‍त कर सकता है। उन्‍होने दृष्‍टांत देते हुए कहा कि प्रेमचंद, कबीर, मीरा, विवेकानन्‍द, बेन्‍जामिन मुलाइस, रहीम, जायसी, आचार्य रामचंद्र शुक्‍ल, निकोलाई आस्‍त्रोवस्‍की, नागार्जुन, टेगै, भारतेंदु हरिश्‍चंद्र, गालिब मीरतकी मीर, मैक्सिम गोर्की होचीमिन्‍ह, अमीर खुसरो, गजानन माधव 'मुक्तिबोध, फैज़ अहमद फै़ज, आदि अनेक नाम विचारणीय विषय में साहित्‍यकार की भूमिका के संदर्भ में संटीक , समय सापेक्ष्‍य, मूल्‍याधारित निर्भीक, निस्‍स्‍वार्थ, वैचारिक वर्चस्‍व का शिकार हुए बिना अथक-बेबाक-बेलाग-बेझिझक-पूर्णतया  अर्थपूर्ण व्‍यावहारिक 'सर्जक' के रूप में उद्धृत किये जाने योग्‍य हैं। अध्‍यक्षता कर रहे  सुनील कुमार बाजपेयी ने बताया कि कालांतर में लोग कभी कबीर, मीरा, तुलसीदास, ग़ालिब, मीर को पढ़ते थे, फि‍र उन्‍होंने महादेवी वर्मा, सुमित्रानंदन पंत, आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी, बच्‍चन, रामधारी सिंह दिनकर को पढ़ा है, और आज नीरज, प्रसून, गुलजार, निदा फ़ाजली को पढ़ रहे हैं, कल आपको पढ़ें ऐसे साहित्‍य का सृजन किया जाना आज युगबोध के लिए अत्‍यावश्‍यक है। पधारे कई विद्वानों ने अपने अपने विचार प्रकट किये। अंत में अकादमी के संस्‍थापक डा0 वृंदावन त्रिापाठी 'रत्‍नेश' ने आभार व्‍यक्‍त किया।  

शनिवार, 11 जनवरी 2014

कोटा में सेवन वंडर पार्क से शहर पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र

कोटा में सेवन वंडर पार्क 
कोटा। 2013 में बने 7 वंडर पार्क का निर्माण कोटा शहर के लिए एक नई देन है। कोटा शिक्षा के क्षेत्र में नालंदा कहलाने लगा है। यहाँ भारत के चारों ओर से शिक्षार्थी पढ़ने और कोचिंग लेने आते हैं। इंजीनियरिंग में आईआईटी और एआई ईईई व पीईटी व मेडिकल की परीक्षाओं की कोचिंग के लिए हर वर्ष लगभग डेढ़ से दो लाख शिक्षार्थी आते हैं। इसी क्रम में कई नई उप‍लब्धि कोटा ने और हासिल की है। 3 किलोमीटर के क्षेत्र में सी-बी- गार्डन में आम पर्यटकों के लिए चली ट्रेन, शहीद स्‍मारक पर हर दम फहराता तिरंगा,कोटा के नये चुम्‍बकीय शहर में घटोत्‍कच-कर्ण युद्ध का दृश्‍य झलकाता चौराहा।  भारत में केवल कोटा में 2007 में दुनिया को सात आश्‍चर्यों में शामिल ताजमहल सहित अन्‍य छह दुनिया के आश्‍चर्यों वाला सेवन वंडर पार्क, सरोवर में फैला मेगा फ्लोटिंग फाउंटेन्‍स आदि। आइये कोटा और देखिये उसे पर्दे पर। 
कर्ण घटोत्‍कच चौराहा 
चम्‍बल नदी में स्‍कींग का आनंद 



ई पत्रिका 'अनहद कृति' में रचना प्रकाशित

ई पत्रिका 'अनहद कृति' में रचना 'शिक्षा ऐसी हो' प्रकाशित। त्रैमासिक ई पत्रिका के 4 दिसम्‍बर 2013 के अंक में इस पत्रिका का अवलोकन करें और रचनाकारों को अपने विचार प्रेषित करें। रचना प्रकाशन के लिए अनहदकृति परिवार को आभार।  ई पत्रिका एक सशक्‍त पत्रिका हैं। साहित्यिक विचारोत्‍तेजक स्‍तम्‍भों स्‍मृति शेष साहित्‍याकारों की रचनायें, कवितायें, ग़ज़ल, हास्‍य व्‍यंग्‍य, नाटक, बाल साहित्‍य आदि विभिन्‍न विषयों पर रचनाओं का संकलन इस पत्रिका की विशेषतायें हैं। रचनाकार इससे जुड़ने के लिए अनहद कृति पर जायें और पंजीकऱण कर उससे जुड़ें। अपनी रचनायें ई पत्रिका में पहुँच कर ही भेजी जा सकती हैं।   

शुक्रवार, 3 जनवरी 2014

डा0 रघुनाथ मिश्र के नये ग़ज़ल संग्रह 'प्राण पखेरू' का लोकार्पण 23 मार्च को साहित्यिक एवं सांस्‍कृतिक कला संगम अकादमी परियावाँ में


डा0 रघुनाथ मिश्र 'सहज'
गोपाल कृष्‍ण भट्ट 'आकुल'
कोटा। कोटा के प्रख्‍यात वरिष्‍ठ जनवादी कवि डा0 रघुनाथ मिश्र 'स‍हज' के नये ग़ज़ल संग्रह 'प्राण पखेरू' का लोकार्पण साहित्यिक एवं सांस्‍कृतिक कलासंगम अकादमी, परियावाँ, जिला प्रतापगढ़ में 22-23 मार्च 2014 को अकादमी के भव्‍य समारोह में होना निश्चित हुआ है। अकादमी के संस्‍थापक एवं प्रबंधक डा0 वृन्‍दावन त्रिपाठी 'रत्‍नेश' ने दूरभाष पर डा0 मिश्र को अकादमी के समारोह में पुस्‍तक के की सहमति प्रदान कर दी है। इस कार्यक्रम में डा0 सहज के साथ   डा0 गोपाल कृष्‍ण भट्ट 'आकुल' भी जायेंगे। प्रतिवर्ष होने वाले अकादमी के समारोह में भारत के अनेकों प्रान्‍तों के साहित्‍यकार, विद्वानों को आमंत्रित एवं सम्‍मानित किया जाता है। पूर्व में डा0 मिश्र व डा0 'आकुल' को अकादमी द्वारा सम्‍मानित किया जा चुका है। अकादमी में अन्‍य साहित्यिक संस्‍थायें भी सम्मिलित हो कर अपने कार्यक्रम करती हैं। जिनमें कोलकाता की भारतीय वाड्.मय पीठ, तारिका विचार मंच आदि कई संस्‍थायें भी साहित्‍यकारों को सम्‍मानित करती है। डा0  रघुनाथ मिश्र  'सहज' का यह दूसरा ग़ज़ल संग्रह है। पहला संग्रह 'सोच ले तू किधर जा रहा है' 2008 में जनवादी लेखक संघ, कोटा चेप्‍टर के 2008 में मनाये गये सृजन वर्ष में प्रकाशित हुआ था। डा0 मिश्र को इस पुस्‍तक पर ढेरों सम्‍मान व पुरस्‍कार प्राप्‍त हुए थे। डा0 'आकुल' ने डा0 'सहज' को बधाई दी। अखिल भारतीय स्‍तर पर अपनी जल्‍दी ही पहचान बनाने वाले डा0 मिश्र गीत, ग़ज़ल, हाइकु, दोहा ग़ज़ल, कविताएँ आदि के जाने माने हस्‍ताक्षर हैं। आपकी पुस्‍तक 'प्राण पखेरू' को क्लिक कर पूरा पढ़ें।