कोटा। तैलंगकुलम् के षष्टम प्रतिभा सम्मान समारोह एवं लाइफ टाइम एचीवमेंट समारोह 6 नवम्बर को सूचना केंद्र जयपुर में सायं 4 बजे से आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व जिला एवं सत्र न्यायालधीश श्री एम.डी.गोस्वामी होंगे। इस कार्यक्रम में लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार, साहित्यि निधि सम्मान, रंग पथिक सम्मान, विशिष्ट कला सम्मान और शोध शास्त्री सम्मान और डा0 प्रेमचंद्र गोस्वामी स्मृति सम्मान भी चित्रकला के क्षेत्र में दिया जाएगा. साथ ही 10 एवं 10+2 में किसी भी
बोर्ड से उत्तीर्ण समाज के प्रतिभाशाली 21 बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इस समारोह में नरी के प्रख्यात दाऊजी मंदिर के प्रागेतिहास को उद्धृत करती मूल नरी एवं वर्तमान में जयपुर निवासी श्री ओम प्रकाश गोस्वामी द्वारा लिखित पुस्तक'' श्री बलदेवचरितम्'', डा0 ईशा भट्ट लिखित ''वस्त्र एवं परिधान एक परिचय'' पुस्तक एवं डा0 गोपाल कृष्ण भट्ट 'आकुल' लिखित गीत संग्रह ''नवभारत का स्वप्न सजाएँँ'' का लोकार्पण भी किया जाएगा. समारोह सायं 4 बजे से सवाई मान सिंह हॉस्पिटल के सामने स्थित सूचना केंद्र, जयपुर के हॉल में आयोजित किया जाएगा.
बोर्ड से उत्तीर्ण समाज के प्रतिभाशाली 21 बच्चों को भी पुरस्कृत किया जाएगा. इस समारोह में नरी के प्रख्यात दाऊजी मंदिर के प्रागेतिहास को उद्धृत करती मूल नरी एवं वर्तमान में जयपुर निवासी श्री ओम प्रकाश गोस्वामी द्वारा लिखित पुस्तक'' श्री बलदेवचरितम्'', डा0 ईशा भट्ट लिखित ''वस्त्र एवं परिधान एक परिचय'' पुस्तक एवं डा0 गोपाल कृष्ण भट्ट 'आकुल' लिखित गीत संग्रह ''नवभारत का स्वप्न सजाएँँ'' का लोकार्पण भी किया जाएगा. समारोह सायं 4 बजे से सवाई मान सिंह हॉस्पिटल के सामने स्थित सूचना केंद्र, जयपुर के हॉल में आयोजित किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें