ई पत्रिका 'अनहद कृति' में रचना 'शिक्षा ऐसी हो' प्रकाशित। त्रैमासिक ई पत्रिका के 4 दिसम्बर 2013 के अंक में इस पत्रिका का अवलोकन करें और रचनाकारों को अपने विचार प्रेषित करें। रचना प्रकाशन के लिए अनहदकृति परिवार को आभार। ई पत्रिका एक सशक्त पत्रिका हैं। साहित्यिक विचारोत्तेजक स्तम्भों स्मृति शेष साहित्याकारों की रचनायें, कवितायें, ग़ज़ल, हास्य व्यंग्य, नाटक, बाल साहित्य आदि विभिन्न विषयों पर रचनाओं का संकलन इस पत्रिका की विशेषतायें हैं। रचनाकार इससे जुड़ने के लिए अनहद कृति पर जायें और पंजीकऱण कर उससे जुड़ें। अपनी रचनायें ई पत्रिका में पहुँच कर ही भेजी जा सकती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें