निरुपमा प्रकाशन मेरठ की ‘साहित्यकार’
प्रकाशन शृंखला की पाँचवी कड़ी में पाँच कवियों में कोटा के वरिष्ठ साहित्यकार और
जनकवि विद्या वाचस्पति श्री रघुनाथ मिश्र और सम्पादक, कवि, साहित्यकार साहित्य शिरोमणि श्री गोपाल कृष्ण भट्ट ‘आकुल’ को शामिल किया गया है। मुकेश ‘नादान’ सम्पादित
126 पृष्ठीय पुस्तक में श्री मिश्र और आकुल के अलावा तीन अन्य कवि कोटकला,
बुलंदशहर के प्रख्यात लोक कवि श्री सरन ‘मधुकर, पुराण वर्णित प्रलय के बाद पुराण
वर्णित सृष्टि की शुरुआत जहाँ से हुई वह वाराह अवतार की गंगा नदी के तट की भूमि
शूकर क्षेत्र के नाम से प्रख्यात सौरों
निवासी श्री नीरज तिवारी ‘हउआ’ और बी0एच0ई0एल0 (भेल) में कार्यरत प्रख्यात कवि सुधीर कुमार 'चक्र' को सम्मिलित किया गया है।

इस प्रकाशन की कुछ विशेषतायें इस प्रकाशन की
ही उपलब्धि मानी जायेगी। सुंदर कलेवर की हार्डबाइंडिग लाइब्रेरी संस्करण इस पुस्तक पर पाँचों कवियों
के मुखाकृति को प्रकाशित किया जाता है। व्यावसायिक दृष्टिकोण से बनाई गयी इस पुस्तक
में आईएसबीएन क्रमांक भी दिया गया है। 250 रु0 मूल्य की यह पुस्तक श्री ‘नादान’
के निरुपमा प्रकाशन की यह पुस्तक मेरठ से प्रकाशित और बी0 के0 आफसेट, शाहदरा
दिल्ली में मुद्रित है।
कोटा, 25-8-2012
साहित्यकार भाग पंचम की विषयवस्तु को अति संछेप में किन्तु समग्र जानकारी के साथ सारगर्भित समाचार प्रेरक व प्रसंसनीय है.समाचार के साथ पुस्तक का आवरण बहुत ही आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है.साथ ही आगामी हिंदी दिवस पर डा.तिवारी की सद्य प्रकाशित पुस्तक "भ्रमर उत्सव" पर उन्हें डा. अशोक पाण्डेय "गुलशन" द्वारा पंडित ब्रिजबिहारी पाण्डेय स्मृति सम्मान से अलंकृत करने का समाचार भी उत्साहजनक है.आकुल को हार्दिक बधाई व असीम शुभ कामनाएं.
जवाब देंहटाएं