झालवाड़ निवासी व हाड़ौती के वरिष्ठ साहित्यकार पं0 गदाधर भट्ट को लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार। कोटा के जनकवि डा0 गोपाल कृष्ण भट्ट 'आकुल' को लेखन के लिए पहला डा0 प्रेमचंद गोस्वामी पुरस्कार
कोटा। दाक्षिणात्य वैल्लनाडु ब्राह्मण समाज का उत्तरोत्तर प्रगतिपथ पर अग्रसर मुखपत्र/पत्रिका तैलंगकुलम् का प्रतिवर्ष आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह इस वर्ष 26 जुलाई, 2015 को जयपुर में सूचना केंद्र के हॉल में आयोजित किया जा रहा है। कुलम् समाज के महासचिव भरवि श्री भानुकुमार गोस्वामी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात समाज बंधु जयपुर के संस्कृत मनीषी एवं भाषाविद् श्री कलानाथ शास्त्री करेंगें। मुख्य अतिथि होंगे जयपुर विमान पत्तन के निदेशक समाज बंधु श्री बी0 के0 तैलंग तथा विशिष्ट अतिथि होंगे पूर्व आईएएस, जयपुर श्री जे0 सी0 शर्मा। कार्यक्रम सायं 4 बजे से समापन तक सम्पन्न होगा। समारोह में समाज के उन सभी प्रतिभाशाली छात्रों को जिन्होंने विभिन्न पाठ्यक्रमों में वर्ष 2014-15 में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंको के साथ उत्तीर्ण किया है, सम्मानित व पुरस्कृत किया जाएगा। ![]() |
| कुलम् के प्रतिभासम्मान समारोह के समाचार |
तैलंगकुलम् समाज के अध्यक्ष श्री युदनाथ भट्ट द्वारा जारी समाचारों उक्त समारोह में दिये जा रहे सम्मानों का उल्ल्ेख उन्होंने अपने वेबपेज तैलंगकुलम्र पर भी दिया हैं

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें