'दिल्ली को शर्मसार करती घटना और सचिन का एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास' आपके लिए कितना उपयोगी?-आकुल
सप्ताह की दो सनसनीखेज खबरें, जिनसे आम आदमी पर सीधा असर दिखाई दिया। 18 दिसम्बर को दिल्ली में बस में मेडिकल
छात्रा के साथ दुर्दान्त मानवों द्वारा सामूहिक बलात्कार की घटना और आज क्रिकेट के
महामानव सचिन द्वारा एक दिवसीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा। यूँ तो गुजरात में मोदी की जीत, भारत रत्न पंडित रविशंकर के निधन पर भी चर्चायें हुईं, किंतु दिल्ली की घटना और सचिन की अचानक घोषणा का प्रभाव ज्यादा दिखाई दिया। एक मानव की घिनौनी मानसिकता को उजागर
कर गयी, दूसरी घटना चौंका गई। देश में फैले आक्रोश से सारे देश का ध्यान राजधानी
की शर्मनाक घटना पर केंद्रित था। मीडिया द्वारा दिल्ली की घटना को बढ़चढ़ कर दिखाने से खुद की गिरफ्त में फँसे हुए शायद दूसरी घटना पर ध्यान आकर्षित कराने से घाव पर मरहम की तरह सचिन के संन्यास
की घटना ने थोड़ा सा ध्यान आम आदमी का भटकाया। शायद इससे आक्रोश में थोड़ी राहत
मिले और मीडिया भी चैन की साँस ले। मैं ही नहीं दिल्ली की घटना से पूरा देश आहत है। इसकी भर्त्सना तो होनी ही चाहिए।
![]() |
सचिन तेंदुलकर |
दिल्ली की घटना ऐसी है, जिसका शब्दों में वर्णन नहीं किया
जा सकता। करना पड़े तो सभी शब्द भावनाशून्य और नाटकीय लगेंगे। अब मनुष्य के
मनुष्य के प्रति लंबे समय तक मधुर सम्बन्धों के बारे में सोचने के लिए विवश
करने का आग्रह करती है, यह घटना। उधर सचिन ने देश के लिए, भारतीय क्रिकेट के लिए
कितना भी किया हो, लोग हमेशा किसी से यह चाहें कि वह जादुई कारनामे दिखाता रहे,
नहीं तो वह अयोग्य है, तो कितना ठीक है? तुरत-फुरत में लिया गया निर्णय हो या सोच
समझ कर लिया गया निर्णय पर हो गया, एक दिवसीय क्रिकेट में अपना लोहा मनवाने वाले
सचिन का बल्ला अब मौन हो गया।

![]() |
लंदन के तुसाद संग्रलाय में मोम के सचिन |
उधर टीम इंडिया को भी अपनी साख बचाने, फिर ऊँचा उठने के
लिए कुछ ऐसा ही करना होगा। आज नहीं तो कल सचिन को जाना ही था और सचिन जैसे सभी
दिग्गजों को जाना ही होगा। अंग्रेजों की बिल्कुल नये खिलाड़ियों से सजी टी-20 टीम
से भारतीय क्रिकेटरों, अधिकारियों को ऐसा ही कुछ करना और सीखना होगा। आज सचिन गये
हैं, तो कल सहवाग, धोनी, हरभजन सिंह, ज़हीर को जाना ही होगा।
पुलिस पर अनचाहा दबाव और खेल में राजनीति दोनों ही देश के
सांस्कृतिक वातावरण को प्रदूषित कर रहे हैं, जिसका प्रतिरोध आम आदमी आक्रोश बता
कर, रैलियाँ निकाल कर, आंदोलन करके ही तो कर सकता है? इसे विदेशी ताकतें किस रूप
में लेती हैं? आर्थिक जगत् पर इसके क्या प्रभाव होंगे? राजनैतिक हलकों में इसे
कैसे परिवर्तन की दृष्टि से देखा जा रहा होगा? समय बतायेगा। वैसे वर्तमान सरकार पर
दो मार तो जबर्दस्त पड़ी है। पहली गुजरात में मोदी की जीत उसका वर्चस्व, आम आदमी
में ऐसे नेता की चाहत और दूसरी दिल्ली की मर्मान्तक घटना।
कौनसे परिवर्तन का सूचक
है यह। माया कैलेण्डर तो समाप्त हो गया किंतु थोड़ा सा संकेत तो दे ही गया।
संक्रांति समीप ही है, देखे सूरज का घोड़ा कौनसी तरफ भागता है? सनसनी के इन दोनों
पहलुओं पर आप भी गौर करें और आत्ममंथन करें कि आप कितने सुरक्षित है? आपकी
प्रतिष्ठा भी एक न एक दिन संन्यास लेगी। आपकी युवापीढ़ी को आप क्या संदेश देना
चाहेंगे?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें