बुधवार, 2 मई 2018

हिन्‍दुस्‍तानी भाषा अकादमी का प्रथम हिन्‍दुस्‍तानी भाषा काव्‍य प्रतिभा सम्‍मान समारोह दिल्‍ली में सम्‍पन्‍न, डॉ. आकुल सहित 70 गीतकार सम्‍मानित



नई दिल्‍ली। 29 अप्रेल को नई दिल्‍ली के गाँधी शांति प्रतिष्‍ठान में हिन्‍दुस्‍तानी भाषा अकादमी का प्रथम काव्‍य प्रतिभा सम्‍मान सम्‍मारोह सम्‍पन्‍न हुआ। अकादमी का प्रथम हिंदुस्‍तानी भाषा काव्‍य प्रतिभा सम्‍मान भोपाल की प्रख्‍यात कवयित्री व गीतकार सुश्री संध्‍या सिंहजी को दिया गया। समारोह में प्रथम हिंदुस्‍तानी भाषा काव्‍य प्रतिभा सम्‍मान के लिए चयनित अखिल भारतीय स्‍तर के प्राप्‍त गीतकारों के प्राप्‍त 240 गीतों में से श्रेष्‍ठ 70 गीतों को सम्मिलित करते हुए एक गीत संग्रह ‘शब्‍द साधना’ का भी समारोह में लोकार्पण हुआ। समारोह में दो महिला रचनाकारों यथा वरिष्‍ठ कथाकार सुश्री सुरेखा शर्मा ‘शांति’ की प्रतिनिधि
डॉ. आकुल को सम्‍मानित करते अतिथि गण
कहानियों और कवयित्री सुश्री सुधा कुमारी ‘जूही’ की पुस्‍तक ‘एक मासूम की शादी’ का लोकार्पण किया गया। समारोह की अध्‍यक्षता गीतों के सशक्‍त हस्‍ताक्षर मुरादाबाद के श्री माहेश्‍वर तिवारी ने किया। मुख्‍य अतिथि गाजियाबाद के श्री धनंजय सिंहजी थे। ‘शब्‍द साधना’ में मुझ अकिंचन के साथ मुक्‍त्‍क लोक की सदस्‍या सुश्री रमा प्रवीण वर्माजी, सुश्री मंजू श्रीवास्‍तव, साहित्‍य क्षेत्र के नामवर गीतकार साहित्‍यकार कवि श्री शिवानंद सहयोगी, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. नेहा इलाहाबादी, मोहन भारतीय, भावना तिवारी, योगेंद्र वर्मा ‘व्‍योम’,  शुभदा वाजपेयी, संतोष कुमार सिंह, डॉ. संगीता नाथ, डॉ. मधु भारतीय, संजय शुक्‍ल, डॉ.घमण्‍डी लाल अग्रवाल, प्रो. शरद नारायण खरे आदि रचनाकारों को सम्मिलित किया गया है. इस समारोह के कुछ चित्र गतिविधि के अंतर्गत प्रस्‍तुत हैं-    
 
  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें