भारतीय सिनेमा नेआज सौ बरस पूरे कर लिये। मूक फिल्मों से बोलती फिल्मों और संगीतमय
फिल्मों
से आज तक का संगीत सफर दिन दूनी रात चौगुनी सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है।
आज भारतीय
फिल्मों और अदाकारों को आज अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हो रही
है। कौन भूल सकता है आज भी 'मुगल-ए-आज़म, मेरा नाम जोकर, शोले, जंजीर, वक्त, गाँधी, हक़ीक़त, हीर-राँझा, नागिन, लैला-मजनूँ, क्रांतिवीर, सौदागर, घातक, देवदास, हिना, वीर-ज़ारा आदि। आज बॉलिवुड को दुनिया में कौन नहीं जानता। दुनिया के हर कोने में भारतीय मौजूद
है, वह भारत की हिन्दी फिल्मों का दीवाना है। पड़ौसी देश पाकिस्तान के साथ
हमारे भले ही हमारे राजनीति और कूटनीति सम्बंध कैसे भी हों किंतु कला और संगीत को
कोई सीमाओं में नहीं बाँध सका है।
भारतीय सिनेमा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुंबई में दादा साहब फालके की प्रतिमा के साथ एक समारोह में ए0 आर0 रहमान व अन्य फिल्मी हस्तियाँ |
मेरी संगीत यात्रा के 25 बरस बॉलिवुड के संगीत का समर्पित रहे
हैं। 1980 से 2005 तक का मेरा संगीत सफर आर्केष्ट्रा के माध्यम से आज भी मेरी स्मृति
में संग्रहीत है। यहाँ प्रस्तुत हैं, वे गीत जो मैंने आर्केस्ट्रा समूहों के साथ
बजाये और आज भी मेरे पसंदीदा गीतों में हैं। आप भी सुनिये और सोचिए कि कितना अनुपम
संगीत है, हमारी भारतीय फिल्मों का जिनमें अनुकरणीय योगदान है संगीतकार नौशाद,मदनमोहन, एस0 डी0 बर्मन, आर0 डी0 बर्मन, लक्ष्मीकांत प्यारेलाल, कल्याणजी आनंदजी, सलिल चौधरी, शंकर जयकिशन,खैयाम, सपन जगमोहन, सोनिक ओमी, शिव हरि, नदीम श्रवण, बप्पी लाहिरी, पं0रविशंकर आदि शख्सियतों का, जिनका अवदान चिर स्मरणीय रहेगा, और उन गीतकारों का
जिन्होंने यादगार गीत दिये कवि प्रदीप, नीरज, हसरत जयपुरी, शैलेंद्र,
मजरूह सुल्तानपुरी, कैफ़ी आज़मी,आनंद बख्शी, राजा मेंहदी अली खाँ, आनंद बख्शी, गुलज़ार आदि जिनके गीतों
को गाया और उनकी आवाज अमर हो गयी जैसे मोहम्मद रफी, मुकेश, किशोर, शमशाद बेगम,
बेगम अख्तर, मदन मोहन आदि। आज बॉलिवुड में ऐसा रत्न मोज़ूद है जो आज हॉलिवुड में
भी नहीं, वह है स्वर सम्राज्ञी भारत रत्न लता मंगेशकर।
आइये उन गीतों को यू
ट्यूब पर सुनें और संग्रह करें, मेरे पसंदीदा सौ गीत, आशा है आपको भी पसंद आएँगे- 1- सौ साल पहले मुझेतुमसे प्यार था 2- मेरे मेहबूब कयामत होगी 3- हँसता हुआ नूरानी चेहरा 4- वो जबयाद आए बहुत याद आए 5- तू छुपी है कहाँ मैं तड़पता यहाँ 6- मुझे तेरी मुहब्बत कासहारा मिल गया होता 7- ये परबतों के दायरे ये शाम का धुँआ 8- बहारो फूल बरसाओ 9-
इक प्यार का नग्मा है 10- पानी रे पानी 11- पंख होते तो उड़ आती रे 12- सुनो सजना पपीहे ने 13- याद न जाये बीते दिनों की 14- ये दुनिया ये महफिल मेरे काम की नहीं
15- चले जाना जरा ठहरो किसी का दिल मचलता है 16- ऐ भाई जरा देख के चलो 17- जानेकहाँ गये वो दिन 18- जीना यहाँ मरना यहाँ 19- दिल करे रुक जा रे रुक जा यहीं पेकहीं 20- रहा गर्दिशों में हर दम 21- चलो इक बार फिर से अजनबी बन जायें हम दोनों
22- आज इस दर्ज पिला दे कि न कुछ याद रहे 23- झनक झनक तोरे बाजे पायलिया 24- गीतगाता हूँ मैं गुनगुनाता हूँ मैं 25- आजा तुझको पुकारे मेरे गीत रे 26- आजा रे प्यारपुकारे 27- दिल ने फिर याद किया 28- दिल आज शायर है ग़म आज नग्मा है शब ये ग़ज़ल हैसनम 29- चूड़ी नहीं मेरा दिल है 30- ओ मेरी ओ मेरी ओ मेरी शर्मीली 31- मेघा छायेआधी रात 32- मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरा न कोई 33- हमको मन की शक्ति देना मन विजयकरें 34- जागो मोहन प्यारे 35- मीत ना मिला रे मन का 36- मैं तो चला जिधर चले रस्ता
37- चला जाता हूँ किसी की धुन में धड़कते दिल के तराने लिए 38- जिन्दगी इक सफर हैसुहाना 39- मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू 40- रूप तेरा मस्ताना प्यार मेरादीवाना 41- ये दिल तुम बिन कहीं लगता नहीं हम क्या करें 42- बहारो मेरा जीवन भीसँवरो 43- हे तेरे साथ मेरी वफ़ा मैं नहीं तो क्या 44-तू चंदा मैं चाँदनी 45- दिल क्या करे जब किसी को किसी से प्यार हो जाये 46- कि आजा तेरी याद आई 47- मार दिया जाये कि छोड़ दिया जाये
48- हाय शरमाऊँ किस किस को बताऊँ 49- अकेले अकेले कहाँ जा रहे हो 50- पत्थर केसनम तुझे हमने मुहब्बत का खुदा माना 51- ये समाँ समाँ है ये प्यार का किसी केइंतज़ार का, दिल न चुरा ले कहीं मेरा मौसम बहार का 52- तू जहाँ जहाँ चलेगा मेरासाया साथ होगा 53- दीवानों से ये मत पूछो दीवानों पे क्या गुजरी है 54- ये तो सचहै कि भगवान है 55- बाबूजी धीरे चलना प्यार में जरा सम्हलना 56- सुहानी चाँदनीरातें हमें सोने नहीं देती 57- होठों पे ऐसी बात में छुपा के चली आई 58- हुस्नहाजिर है मुहब्बत की सज़ा पाने को, कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को 59- मैंशायर तो नहीं 60- न तुम हमें जानो न हम तुम्हें जाने 61- तुझसे नाराज नहीं जिन्दगीहैरान हूँ 62- आजा रे अब मेरा दिल पुकारा रो रो के ग़म भी हारा 63- छोड़ दे सारीदुनिया किसी के लिए 64- चंदन सा बदन चंचल चितवन 65- दुनिया बनाने वाले क्या तेरेमन में समाई काहे को दुनिया बनाई 66- चला भी आ आजा रसिया ओ जाने वाले आजा तेरी यादसताये 67- खुदा भी आसमा से जम जमीं पर देखता होगा 68- कहीं दीप जले कहें दिल 69-मेरे नैना सावन भादों फिर भी मेरा मन प्यासा 70- हमें और जीने की चाहत न होती
71- आजा आई बहार दिल है बेकरार ओ मेरे राजकुमार तेरे बिन रहा न जाये 72- मेरा प्यारभी तू है ये बहार भी तू है 73- याहू चाहे कोई मुझे जंगली कहे 74- जिन्दगी कैसी हैपहेली हाए 75- रोते हुए आते हैं सब 76- ना मुँह छिपा के जियो और न सर झुका के जियो 77- छलकायें जाम आइये आपकी आँखों के नाम 78- इक दिन बिकजाएगा माटी के मोल 79- छू कर मेरे मन को किया तूने क्या इशारा 80- नीले नीले अंबरपे चाँद जब आए 81- तेरे बिना जिंदगी से कोई शिकवा तो नहीं 82- सुहानी रात ढल चुकीना जाने तुम कब आओगी 83- मैं हूँ खुशरंग हिना 84- देर न हो जाये कहीं देर न हो जाए
85- वादा करले साजना तेरे बिन मैं न रहूँ 86- जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा 87-परदेसी परदेसी जाना नहीं 88- नैनों में बदरा छाये 89- यारा सिली सिली 90- ये शहरहै अमन का 91- ऐ मेरे हमसफर 92- आया तेरे दर पर दीवाना 93- धरती सुनहरी अंबर नीलाहर मौसम रंगीला ऐसा देश है मेरा 94- हम तुम युग युग से ये गीत मिलन के 95- तेरी आँखों के सिवा दुनिया में रकखा क्याहै 96- ये रेशमी जुल्फ़ें ये शरबती आँखें 97- आके तेरी बाहों में हर शाम लगेसिंदूरी 98- चुरा लिया है तुमने जो दिल को 99- ओ बेकरार दिल हो चुका है मुझकोआँसुओं से प्यार 100- अच्छा तो हम चलते हैं।
ऐसे ही बढ़ता रहे हमारा सिनेमा । मेरी शुभकामनायें।
ऐसे ही बढ़ता रहे हमारा सिनेमा । मेरी शुभकामनायें।
u tube , wikipidia और सुलेखा डॉट कॉम से साभार।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें